डोनाल्ड ट्रंप से पहले इन 7 बड़े नेताओं पर भी हुए हैं जानलेवा हमले

By Ashutosh Ojha

डोनाल्ड ट्रंप 

बीते रोज पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। वे अकेले ऐसे नेता नहीं हैं जिन पर जानलेवा हमले हुए हैं। उनके पूर्व भी कई राष्ट्राध्यक्षों पर हमले हो चुके हैं और वे बाल-बाल बचे हैं। आइए जानते है…

रॉबर्ट फिको

स्लोवाक प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर इसी साल 15 मई को जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे।

फुमियो किशिदा

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर बीते साल अप्रैल महीने में स्मोक बम से हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे।

अब्दुलहामिद अल-दबीबा- साल 2022 में 10 फरवरी को लीबिया के पीएम अब्दुलहामिद अल-दबीबा पर हमलावरों ने गोलियां चलाईं। वे इस हमले में सुरक्षित बच गए।

एरियल हेनरी

साल 2022 में 2 जनवरी को हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी पर एक प्रार्थना सभा के दौरान हथियारबंद लोगों ने प्रधानमंत्री पर गोलियां चलाईं। हालांकि, इस हमले में वे सुरक्षित बच गए।

मुस्तफा अल-कदीमी

7 नवंबर 2021 को इराक के निवर्तमान पीएम मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या की कोशिश हुई, इसमें वे बाल-बाल बच गए।

परवेज मुशर्रफ

25 दिसबंर 2003 को पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ उस समय बाल-बाल बचे थे, जब रावलपिंडी में उनके काफिले के गुजरने के कुछ समय बाद ही दो बड़े बम ब्‍लास्‍ट हुए।

जैक्स शिराक

15 जुलाई 2002 को फ्रांसीसी राष्ट्रपति जैक्स शिराक पर एक हमलावर ने गोली चलाई, लेकिन वह निशाना चूक गया और वह बाल-बाल बच गए।

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें