ये हैं पित्त की पथरी के 5 शुरुआती संकेत 

By Deepti Sharma

बदहजमी

बदहजमी होने पर खाना पचने में काफी परेशानी होती है। अगर आपको यह परेशानी रोजाना हो रही है तो ये गॉल ब्लैडर स्टोन के लक्षण में से एक हो सकता है।


खट्टी डकार

अगर तीखा और साथ में तला खाना खाते हैं, तो आपको खट्टी डकार आ सकती है। खट्टी डकार आना नॉर्मल बात है, लेकिन डेली खाना खाने के बाद ऐसा होता है, तो इग्नोर न करें। 


वोमिटिंग होना

खाना खाने के बाद अगर खाना पच नहीं रहा है और आपको वोमिटिंग हो रही है तो यह गॉलस्टोन्स की पथरी के लक्षण में से एक हो सकता है।

अधिक पसीना आना

आपको रेगुलर रूप में काफी ज्यादा पसीना आ रहा है, तो गॉल ब्लैडर में स्टोन के लक्षण हैं। 

पेट फूलना

पेट का अक्सर फूल जाना या लंबे समय तक इसका फूले रहना भी पित्त की पथरी के लक्षण हैं।

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें