बिशन सिंह बेदी (1990-1991)
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्पिनर बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कोच बनाए गए थे।
अब्बास अली बेग (1991-1992)
बेदी के बाद अब्बास अली बेग टीम इंडिया के हेड कोच बने। उनके कार्यकाल में टीम 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई।
अजीत वाडेकर (1992-1996)
अब्बास अली बेग के बाद भारतीय टीम की कोचिंग अजीत वाडेकर को सौंपी गई। वाडेकर 1992 से 1996 तक हेड कोच रहे।
संदीप पाटिल (1996)
1996 वर्ल्ड कप में अजीत वाडेकर के असिस्टेंट मैनेजर थे। इंग्लैंड में अजहरुद्दीन और सिद्धू के बीच हुए झगड़े के दौरान उन्हें टीम का कोच बनाया गया।
मदन लाल (1996-1997)
1983 विश्व कप विजेता टीम के एक और सदस्य, अपने समय के तेज गेंदबाज रहे मदन लाल भी एक साल के लिए टीम इंडिया के कोच रहे।
अंशुमन गायकवाड़ (1997-1999, 2000) - मदन लाल के बाद अंशुमन गायकवाड़ ने 1997 से 1999 तक भारतीय टीम को कोच किया। उन्हें 2000 में भी टीम इंडिया का कोच बनाया गया।
कपिल देव (1999-2000)
1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव 1999 से 2000 तक क्रिकेटटीम के कोच रहे। कपिल के कार्यकाल में भारत को लगातार हार झेलनी पड़ी।
जॉन राइट (2000-2005)
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विदेशी कोच जॉन राइट थे। वह इस पद पर सबसे ज्यादा समय, पांच साल, रहने वाले कोच थे।
ग्रेग चैपल (2005-2007)
जॉन राइट के बाद ग्रेग चैपल ने टीम की कमान संभाली। चैपल का कप्तान सौरव गांगुली से रिश्ता बेहद विवादित रहा।
गैरी कर्स्टन (2008-2011)
भारत 28 साल बाद विश्व कप जीता तो इस टीम के कोच गैरी कस्टर्न थे। उन्होंने 2008 से 2011 तक भारतीय टीम की कमान संभाली।
डंकन फ्लेचर (2011-2015)
गैरी कर्स्टन के बाद डंकन फ्लेचर भारत के हेड कोच बने। फ्लेचर के कार्यकाल में 2011 से 2015 के बीच भारत का सफर शानदार रहा।
रवि शास्त्री (2014-2016)
डंकन फ्लेचर के शानदार कार्यकाल के बाद BCCI ने रवि शास्त्री को टीम का डायरेक्टर बनाया। वह 2014 से 2016 तक टीम डायरेक्टर और कोच के रूप में काम करते रहे।
अनिल कुंबले (2016-2017)
24 जून 2016 से 20 जून 2017 तक अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच थे। कुंबले के कार्यकाल में भारत ने 13 में से सिर्फ एक ही टेस्ट हारा।
रवि शास्त्री (2017-2021)
अनिल कुंबले के जाने के बाद रवि शास्त्री को भारत का फुल टाइम कोच बना दिया गया। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
राहुल द्रविड़ (2021-2024)
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
गौतम गंभीर (2024-वर्तमान)
गौतम गंभीर को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा और उनके सामने T20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े आईसीसी इवेंट्स की चुनौती होगी।