पत्नी को क्या कहते हैं?
बंगाल में पत्नी को बोऊ, मिथिला में दुल्हिन, पंजाब में वोहटी और उर्दू में बेगम कहा जाता है।
महाराष्ट्र और हरियाणा
महाराष्ट्र के लोग पत्नी को बाइको कहते हैं, जबकि हरियाणा में लुगाई या बिरबानी कहते हैं।
आइये जानते हैं
छत्तीसगढ़ में नजदीकी रिश्तों को किस नाम से जाना जाता है।
ददा
छत्तीसगढ़ में पिता को लेकर 'ददा' कहते हैं।
महतारी
मां को दाई या महतारी कहा जाता है।
कका
चाचा को यहां लोग कका कहते हैं।
डौकी
छत्तीसगढ़ में लोग पत्नी को डौकी कहते हैं।
सारी
साली को छत्तीसगढ़ के लोग सारी कहते हैं।