बालों के लिए प्याज का रस 5 तरह से फायदेमंद

By Deepti Sharma

हेयरफॉल की समस्या करे दूर 

प्याज के रस में सल्फर की मात्रा ज्यादा होती है। इससे न केवल रूसी की समस्या दूर होती है बल्कि बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। इसे रेगुलर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे हेयरफॉल कम होता है। 

बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाव 

बालों में होने वाले किसी भी इंफेक्शन के कारण हेयर ग्रोथ रुक जाती है, इससे बालों में ड्राइनेस बढता है। अगर प्याज के रस को बालों के बीच में लगाते हैं, तो कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और हेयर ग्रोथ में हेल्प मिलती है।

सफेद बालों से छुटकारा 

समय से पहले सफेद बालों की समस्या को रोकने के लिए भी प्याज के रस का डेली यूज करने से फायदा मिलता है। इसमें मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट प्रीमेच्योर ग्रे हेयर की परेशानी दूर होती हैं। इससे बालों का रंग काला होने लगता है।  

डैंड्रफ से राहत 

प्याज का रस बालों को प्रोटीन प्रदान करता है। इससे स्कैल्प पर होने वाली प्रॉब्लम दूर होती हैं। इससे बालों में मौजूद डैंड्रफ अपने आप कम होने लगता है। इसके अलावा बालों का वॉल्यूम भी बढ़ने लगता है।

बालों को पतला होने से रोकें 

प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को पतला होने से रोकता है और बालों के टेक्सचर को भी हेल्दी करता है।  

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

21 दिन चावल न खाएं तो क्या होगा?

इन 7 अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी जारी रखी फिल्म की शूटिंग

और स्टोरीज पढ़ें