Heart Blockage के रात में दिखने वाले 5 संकेत

थकान 

हार्ट ब्लॉकेज होने पर थकान महसूस हो सकती है। अगर बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है और खास तौर पर कम काम करने के बाद तो यह दिल की समस्याओं का संकेत हो सकता है। 

सांस लेने में परेशानी

अगर किसी का वजन ज्यादा है तो उसे थोड़ी सांस फूलने समस्या हो सकती है, लेकिन अक्सर सांस फूलने की समस्या से पीड़ित रहते हैं, उन्हें दिल की बीमारी हो सकती है। 

जबड़े में दर्द 

सुबह के समय जबड़े में तकलीफ़ होना दर्द का संकेत हो सकता है। क्योंकि दिन के इस समय आपका खून गाढ़ा होता है, इसलिए आपका बीपी बढ़ जाता है। इससे हार्ट अटैक पड़ने का जोखिम भी बढ़ जाता है।

पाचन समस्याएं

उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आना आमतौर पर अपच के लक्षण होते हैं। ज्यादा अपच, सीने में जलन या डकार आना दिल में रुकावट या अन्य दिल से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। 

सूजन आना 

जब आपका दिल ठीक से काम नहीं कर रहा होता है, तो ब्लड फ्लो स्लो हो जाता है और आपके पैरों की नसों में वापस आ जाता है। इसके कारण पैरों में सूजन होती है। 

ऐसे 5 Interesting Facts जिन्हें जानकर सिर घूम जाएगा

10 लाख से कम कीमत की 5 बेहतरीन SUV

21 दिन नॉनवेज नहीं खाएंगे तो क्या होगा?

और स्टोरीज पढ़ें