पुरुषों में दिखते हैं High Blood Sugar के 7 संकेत

By Deepti Sharma

ज्यादा प्यास लगना  

हाई ब्लड शुगर के कारण शरीर में लिक्विड पदार्थ की कमी होती है, जिससे व्यक्ति को बार-बार प्यास लगती है। 

ज्यादा भूख लगना 

जब शरीर की सेल्स को एनर्जी नहीं मिलती है, इसके कारण व्यक्ति को लगातार भूख लग सकती है।

थकान और कमजोरी 

ग्लूकोज का यूज न होने से शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है, जिससे थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है।

वजन में बदलाव 

हाई ब्लड शुगर के कारण शरीर फैट और मांसपेशियों का यूज एनर्जी के लिए करता है, जिससे वजन कम हो सकता है।

दिखने में समस्या

हाई ब्लड शुगर के कारण आंखों के लेंस में सूजन हो सकती है, जिससे देखने में धुंधलापन हो सकता है। 

घाव ठीक होने में देरी 

हाई ब्लड शुगर ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट होती है और घावों का ठीक होना धीमा हो जाता है।

स्किन की समस्याएं 

हाई ब्लड शुगर के कारण बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिससे त्वचा पर रैशेस, खुजली और संक्रमण हो सकते हैं।  

बेहद लकी होते हैं 3 मूलांक वाले लोग, जानें उनकी 7 खूबियां

15 हजार से कम कीमत के बेहतरीन कैमरा वाले 10 Smartphones

भारत के इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं महिलाएं

और स्टोरीज पढ़ें