10 लाख से कम कीमत की सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली 5 SUV

By Ashutosh Ojha

Tata Nexon

इस लिस्ट में टॉप पर टाटा की नेक्सन है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 mm है। जिसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 7.99 लाख रुपए है।

Nissan Magnite

205 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ निसान की मैग्नाइट कॉम्पैक्ट SUV भी इस लिस्ट में शामिल है। इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 6 लाख रुपए है।

Renault Kiger

लिस्ट में तीसरी कार रेनॉल्ट किगर कॉम्पैक्ट SUV है। Kiger का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है और इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 6 लाख रुपए है।

Kia Sonet

8 लाख की शुरुआती ex-showroom कीमत के साथ किआ की सोनेट भी इस लिस्ट में शामिल है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है।

Hyundai Venue

लिस्ट में आखिरी SUV Hyundai की Venue है। जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 195mm है और कीमत 7.9 लाख रुपए है।

तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में भावुक हुए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

दिल की सेहत के लिए बेहतरीन है मैंगो स्टिकी राइस

श्रावण मास में इन 5 चीजों का दान बनाएगा आपको धनवान

और स्टोरीज पढ़ें