Hyundai Exter के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Cars

By Ashutosh Ojha

Hyundai Exter

Hyundai की ये कार भारतीय बाजार में बिकने वाली लोकप्रिय कार में से एक है। इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 6.13 लाख है। लेकिन, इस कीमत में भारत के अंदर और भी SUV के ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं...

Tata Nexon

8.15 लाख रुपये की शुरुआती ex-showroom कीमत की टाटा की ये SUV भी इस लिस्ट में शामिल है।

Maruti Suzuki Brezza 

मारुति सुजुकी की इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 8.34 लाख है। ये कार भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

Hyundai Venue

7.94 लाख रुपये की शुरुआती ex-showroom कीमत की इस कार में आपको 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन या 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।

Mahindra XUV3OO

ये कार भारतीय बाजार में प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 7.99 लाख रुपये है।

Kia Sonet

1.5L डीजल इंजन से लेस किआ की SUV की शुरुआती ex-showroom कीमत 7.99 लाख रुपये है।

5 हजार से कम कीमत में खरीदें ये 5 बेहतरीन Smart Watch

32 इंच का Smart TV सिर्फ 7,249 में, जानें कैसे?

T20 World Cup के एक सीजन में किस खिलाड़ी के बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा छक्के?

और स्टोरीज पढ़ें