भारत में टेलीकॉम कंपनियों के नए डेटा प्लान और उनकी कीमतें

By Ashutosh Ojha

नई कीमतें, कम डेटा

जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने 5G सर्विस लॉन्च करने के बाद अपने सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कीमतों में वृद्धि कर दी है। यानी अब आपको समान डेटा के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे।

Jio

जियो के सभी प्लान महंगे हुए हैं। 155 रुपये का प्लान अब 189 का, 209 का प्लान अब 249 का, 239 का प्लान अब 299 का और 299 का प्लान अब 349 रुपये का हो गया है।

Airtel

इस कंपनी का सबसे सस्ता मासिक प्रीपेड प्लान 179 रुपये से बढ़कर 199 रुपये हो गया है। इसके अलावा अन्‍य प्‍लान में भी 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

Vi

सबसे किफायती मासिक रिचार्ज प्लान 179 रुपए से बढ़कर 199 रुपए हो गया है। इस प्लान में 2GB डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है।

BSNL

वहीं BSNL 139 रुपये में हर रोज 1.5GB के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की फेसिलिटी 28 दिनों के लिए दे रहा है।

BSNL

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के अपडेटेड प्लान में STV118, PV153, PV199, STV347, STV599 और PV997 शामिल हैं। नई कीमतों के लिए BSNL वेबसाइट देखें।

भारत में इन 5 किताबों को पढ़ने पर हो सकता है मुकदमा

इन 7 देशों में अंडे की कीमतें इतनी कि आप दांतों तले उंगली दबा लें

भारत के इन 10 राज्यों में मिलती हैं सबसे सस्ती कारें

और स्टोरीज पढ़ें