Ninja ZX-4RR
जापानी मोटरसाइकिल निर्माता Kawasaki ने अपनी बहुप्रतीक्षित Ninja ZX-4RR स्पोर्ट्स बाइक की पहली झलक दिखा दी है।
सुर्खियों में
यह बाइक 2023 में Kawasaki ZX-25R के लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाइक जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है।
सुपरचार्ज्ड वर्जन
Ninja ZX-4RR, Ninja ZX-6R का सुपरचार्ज्ड वर्जन है। यह Kawasaki की पहली चार-सिलेंडर 399cc स्पोर्ट्स बाइक होगी।
200bhp की पावर
इस बाइक का इंजन 200bhp से अधिक की शक्ति और 110Nm से अधिक का टॉर्क पैदा करेगा।
रेविंग इंजन
यह इंजन 15,000rpm तक रेव करता है, जो इसे अपनी क्लास में सबसे अधिक रेविंग इंजनों में से एक बनाता है।
ब्रेम्बो ब्रेक
इस बाइक में एलईडी हेडलैंप और एक एयरोडायनामिक टेल सेक्शन है। साथ ही इसमें हाइ-परफॉर्मेंस ब्रेम्बो ब्रेक दिए गए हैं।
8 लाख कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है कि 180 किलोग्राम वजनी इस बाइक की कीमत ₹8 लाख से अधिक होगी।