किडनी में कैंसर की पहली स्टेज में दिखने वाले 7 संकेत

By Ashutosh Ojha

पेशाब में खून

किडनी कैंसर का सबसे आम लक्षण पेशाब में खून आना है। यह खून हल्का गुलाबी से लेकर गहरा लाल रंग का हो सकता है।

कमर या पेट में दर्द

किडनी के आसपास लगातार दर्द या बेचैनी महसूस होना भी किडनी कैंसर का एक संकेत हो सकता है।

थकान

लगातार थकान महसूस होना और कमजोरी भी किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है।

वजन कम होना

बिना किसी कारण के वजन कम होना भी किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है।

स्वेलिंग या सूजन

किडनी के आसपास या शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन महसूस होना भी किडनी कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

किडनी के क्षेत्र में गांठ

किडनी के क्षेत्र में गांठ महसूस होना किडनी कैंसर का संकेत हो सकता है। यह गांठ आमतौर पर गहरी और ठोस होती है।

भूख में कमी

किडनी में कैंसर के कारण भूख में कमी आ सकती है, जिससे वजन घटने की समस्या हो सकती है।

इन 7 चीजों को भूलकर भी सीड़ियों के नीचे न रखें, नहीं तो...

इन 5 लोगों को नहीं खाना चाहिए अंजीर

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' के 5 दमदार डायलॉग्स

और स्टोरीज पढ़ें