किडनी खराब होने से पहले दिखते हैं ये 7 संकेत
पेशाब में बदलाव
पेशाब का रंग डार्क होना, झाग आना, बार-बार पेशाब आना, खासकर रात में या पेशाब करने में परेशानी होना किडनी फेलियर का संकेत देती हैं।
भूख में कमी
किडनी में अगर गड़बड़ी आ रही है तो भूख लगना कम हो सकता है। इसमें पेट हर समय भरा भरा महसूस होता है और खाने का मन नहीं करता है।
थकान होना
लगातार थकान महसूस करना, कमजोरी आना और एनर्जी की कमी महसूस होना भी किडनी की खराबी का संकेत देने लगते हैं।
स्किन में खुजली
किडनी की खराबी से खून में वेस्ट प्रोडक्ट जमा होने लगते हैं, जो स्किन में खुजली और रैशेज की वजह कारण बन सकते हैं।
पैरों में सूजन आना
अगर बार बार मसल्स में क्रैंप की समस्या रहती है और इसके साथ ही पैरों में सूजन नजर आती है तो यह लक्षण किडनी में खराबी का इशारा है।
सांस की समस्या
कमज़ोर किडनी की वजह से फेफड़ों में लिक्विड जमा हो सकते हैं, जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इसके अलावा खून में ऑक्सीजन की कमी से भी किडनी की खराबी का लक्षण हो सकता है।
हाई ब्लड प्रेशर
किडनी की खराबी से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, क्योंकि किडनी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।