किडनी में पथरी के 7 शुरुआती संकेत

By Ashutosh Ojha

पेट या पीठ में तेज दर्द

यह किडनी स्टोन का सबसे आम लक्षण है। यह आपके पेट के निचले हिस्से, कमर या बगल में कहीं भी हो सकता है।

पेशाब करते समय जलन या दर्द- पेशाब करते समय जलन या दर्द होना किडनी स्टोन का एक और आम लक्षण है।

पेशाब के रंग में बदलाव- पेशाब का लाल या भूरा रंग होना किडनी में पथरी का संकेत हो सकता है।

उल्टी

पथरी के कारण पेट में दर्द और उल्टी भी हो सकती है।

पेट में सूजन

किडनी में पथरी पेट में सूजन का कारण बन सकती है।

इन 5 लोगों को नहीं पीना चाहिए संतरे का जूस

बेहद लकी होते हैं 5 मूलांक वाले लोग

दिल के लिए बेहद नुकसानदेह हैं ये 7 खाने की चीजें

और स्टोरीज पढ़ें