78 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 11 को मिली सफलता

By Ashutosh Ojha

इमरान मसूद

यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद 64 हजार 542 वोटों से जीते हैं।

इकरा चौधरी

यूपी की कैराना सीट से सपा प्रत्याशी इकरा चौधरी 69 हजार 116 वोटों से चुनाव जीती हैं।

अफजाल अंसारी

यूपी के गाजीपुर से सपा कैंडिडेट अफजाल अंसारी एक लाख 24 हजार 861 मतों से जीते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद (तेलंगाना) से AIMIM प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी 3 लाख 38 हजार 87 वोटों से जीते हैं।

मोहम्मद हनीफ

लद्दाख सीट से निर्दलीय मोहम्मद हनीफ ने 27 हजार 862 वोटों से जीत दर्ज की है।

अब्दुल राशिद शेख

बारामुला (जम्मू-कश्मीर) से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल राशिद शेख 2 लाख 4 हजार 142 वोटों से जीते हैं।

मोहिबुल्ला

रामपुर (यूपी) से सपा प्रत्याशी मोहिबुल्ला ने 87 हजार 434 वोटों से जीत दर्ज की है।

जिया उर रहमान

संभल (यूपी) से सपा के जिया उर रहमान 1 लाख 21 हजार 494 मतों से जीते हैं।

अल्ताफ अहमद

अनंतनाग-राजौरी (जेएंडके) से नेशनल कान्फ्रेंस उम्मीदवार अल्ताफ अहमद 2 लाख 81 हजार 794 वोटों से चुनाव जीते हैं।


सैयद रुहुल्ला मेहदी

श्रीनगर (जेएंडके) से नेशनल कान्फ्रेंस प्रत्याशी सैयद रुहुल्ला मेहदी ने भी एक लाख 88 हजार 416 वोटों से जीत दर्ज की है।

यूसुफ पठान 

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ पठान 85 हजार 22 वोटों से जीते हैं।

Heart Blockage के रात में दिखने वाले 5 संकेत

दुनियाभर में मशहूर है भारत की ये 7 खाने की चीजें

पाकिस्तान में बैन हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में

और स्टोरीज पढ़ें