लंग कैंसर की पहली स्टेज में दिखने वाले 7 संकेत 

By Ashutosh Ojha

लगातार खांसी

यह लंग कैंसर का सबसे आम लक्षण है। यदि आपको 3 सप्ताह या उससे अधिक समय तक खांसी रहती है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

सीने में दर्द

खासकर खांसते समय या सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द होना लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है।

भूख न लगना

बिना किसी कारण के भूख में कमी लंग कैंसर का संकेत हो सकता है।

आवाज में बदलाव

आवाज का बैठना या आवाज का खुरदरा होना भी लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है।

थकान

बिना किसी कारण के थकान महसूस करना लंग कैंसर का संकेत हो सकता है।

सूजन आना 

चेहरे, गर्दन, हाथ या छाती के ऊपर सूजन आना लंग कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

खांसी में खून आना

खांसी में थोड़ा सा खून आना भी लंग कैंसर का संकेत हो सकता है।

काजोल ने ठुकराईं थीं ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में

7 अगस्त का दिन इन 5 राशियों के लिए होगा खास

दिल्ली-पटना में गिरे सोने के दाम, बाकी शहरों में क्या है आज का भाव?

और स्टोरीज पढ़ें