भारत में बनीं दुनिया की 7 सबसे महंगी कार 

 

By Ashutosh Ojha

​​Mercedes-Benz Maybach S580 4-Matic ​

मर्सिडीज-बेंज मेबैक S580 4-मैटिक भारत में असेंबल की गई सबसे महंगी और लक्जरी कारों में से एक है। इस कार की कीमत 2.72 करोड़ रुपए है।

Land Rover Range Rover Autobiography

V8 इंजन से लैस रेंज रोवर की ऑटोबायोग्राफी भी मेड-इन-इंडिया कार है। इसकी ex-showroom कीमत 2.6 करोड़ रुपये है।

​​Mercedes-Benz S-Class S450

1.88 करोड़ रुपए की शुरुआती ex-showroom कीमत की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास एस450 भी इस लिस्ट में शामिल है।

​​BMW 7-series 740d 

3.0-लीटर, 6-सिलेंडर और टर्बो डीजल इंजन से लैस BMW 7-सीरीज 740d भी भारत में असेंबल लग्जरी सेडान में से एक है। इसकी ex-showroom कीमत 1.84 करोड़ रुपए है।

Mercedes-Benz EQS 4-Matic ​

मर्सिडीज-बेंज EQS 4-मैटिक एक बेहतरीन मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान है। जिसकी ex-showroom कीमत 1.75 करोड़ रुपए है।

​​Range Rover Sport​

3.0-लीटर, 6-सिलेंडर और 4.4-लीटर टर्बो डीजल इंजन से लैस रेंज रोवर स्पोर्ट की ex-showroom कीमत 1.7 करोड़ रुपए है।

Mercedes-Benz GLS 450d

1.36 करोड़ रुपए की शुरुआती ex-showroom कीमत की मर्सिडीज-बेंज GLS 450d भारत में असेंबल कारों में एक है।

डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं ये 7 मीठी चीजें

इन 5 लोगों को नहीं खाना चाहिए चीकू

जुलाई में जरूर घूमने जाएं मध्य प्रदेश के ये 7 हिल स्टेशन

और स्टोरीज पढ़ें