नाक से खून
गर्मियों में नाक से खून आना एक आम समस्या है, जिसे नकसीर (epistaxis) के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं इसकी क्या वजह होती है...
ड्राई एयर
गर्मियों में हवा में नमी कम होती है, जिससे नाक की अंदरूनी झिल्ली सूख जाती है और ब्लड वेसल्स फटने की संभावना बढ़ जाती है।
धूल मिट्टी
गर्मियों में धूल और हवा में मौजूद अन्य एलर्जी कणों के कारण नाक में जलन और सूजन हो सकती है, जिससे नाक से खून आ सकता है।
हाई ब्लड प्रेशर
हाई ब्लड प्रेशर नाक की ब्लड वेसल्स पर दबाव डाल सकता है, जिससे उनके फटने का खतरा बढ़ जाता है।
विटामिन K की कमी
विटामिन K रक्त के थक्के जमने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी कमी से नाक से खून आ सकती है।
शरीर से जुड़ी कुछ समस्या
लीवर की समस्या, किडनी की बीमारी और ब्लड डिसऑर्डर जैसी समस्या नाक से खून आने का कारण बन सकती हैं।