Ovarian Cancer के 7 शुरुआती संकेत

By Deepti Sharma

पेट में दर्द

पेट में दर्द ओवेरियन कैंसर के सबसे आम लक्षणों में से एक है। अगर बार-बार पेट में दर्द, अपच और पेट फूलने की समस्या होती है, तो आपको तुरंत सावधान होना चाहिए। 


बार-बार पेशाब करने की इच्छा

असामान्य टिश्यू के बढ़ने से ब्लैडर पर दबाव पड़ता है और बार-बार पेशाब करने की इच्छा महसूस होती है। 

इर्रेगुलर पीरियड्स

इर्रेगुलर पीरियड्स ओवेरियन कैंसर से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, इर्रेगुलर पीरियड्स के लिए कई अन्य फैक्टर जिम्मेदार हैं। 

वजन कम होना

ओवेरियन कैंसर से भूख और कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है, जिससे वजन कम हो सकता है। यह मेटाबॉलिज्म में भी बाधा डाल सकता है। 

कब्ज होना 

ट्यूमर कोलन पर प्रेशर डाल सकता है जो नॉर्मल मल त्याग में बाधा कर सकता है। हालांकि, कब्ज कई अन्य फैक्टर के कारण भी हो सकता है। 

डर्मेटो मायोसाइटिस

यह एक स्किन डिजीज है जिसे ओवेरियन कैंसर से जोड़ा जा सकता है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि अगर किसी को डर्मेटो मायोसाइटिस है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे ओवेरियन कैंसर भी है। 

थकान होना 

कैंसर सेल्स ऐसे पदार्थ छोड़ती हैं जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करते हैं और एनर्जी लेवल को कम करते हैं। इससे शरीर से ऊर्जा खत्म हो सकती है और थकान होती है। 

गर्मी में गुलकंद खाने के 5 फायदे

बस आटे में मिलाएं ये 7 चीजें, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सस्ती Safest Cars

और स्टोरीज पढ़ें