पैनिक अटैक के 5 शुरुआती संकेत

By Ashutosh Ojha

पैनिक अटैक

पैनिक अटैक किसी भी समय और कहीं भी आ सकता हैं, इस दौरान ऐसा लगता है कि आप मरने वाले हैं या कुछ भयानक हो सकता है। आइए जानते हैं...

तेज दिल का धड़कन

यह पैनिक अटैक का सबसे आम लक्षण है। आपका दिल तेजी से या अनियमित रूप से धड़क सकता है।

पसीना आना

आपको अचानक ठंड लग सकती है या पसीना आ सकता है।

सांस लेने में तकलीफ

पैनिक अटैक के शुरुआती लक्षणों में से एक सांस लेने में तकलीफ भी है।

चक्कर आना 

चक्कर आना या बेहोश होना भी पैनिक अटैक का लक्षण माना जाता है।

मरने का डर

पैनिक अटैक के दौरान आपको सुसाइड करने का खयाल भी आ सकता है।

सत्तू का सेवन करने के 7 जबरदस्त फायदे

इन 7 चीजों के साथ न खाएं दही

कोलेस्ट्रॉल हाई है तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

और स्टोरीज पढ़ें