Galaxy Ring के अलावा ये 5 Smart Ring भी हैं सबसे बेहतरीन

By Ashutosh Ojha

Galaxy Ring

सैमसंग की गैलेक्सी रिंग स्मार्ट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें AI और एडवांस सेंसर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कीमत 33,043 रुपए है। आइए जानते हैं और कौन कौनसी स्मार्ट रिंग्‍स उपलब्‍ध हैं मार्केट में…

Oura Ring

Oura Ring सबसे लोकप्रिय स्मार्ट रिंग्‍स में से एक है। ये हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, और नींद को ट्रैक करती है। ये आपको 24,700 रुपए में मिल जाएगी। 

Ultrahuman Ring Air

28,836 रुपए कीमत की Ultrahuman Ring Air उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो GYM जाते हैं। इसमें नींद की निगरानी, गतिविधि ट्रैकिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Femometer Smart Ring

यह स्मार्ट रिंग महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये पीरियड्स और नींद की निगरानी करने के साथ-साथ, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करके जानकारी देती है। इसकी कीमत 11,124 रुपए है।

Hecere NFC Ring

ये मात्र 2,223 रुपए की एक किफायती NFC रिंग है, जो फोन को अनलॉक करने और डेटा शेयर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। 

SLEEPON Go2Sleep

अगर आप नींद को एक्यूरेसी ट्रैक करना चाहते हैं तो Go2Sleep स्मार्ट रिंग आपके लिए बेस्ट है। यह मिनट-दर-मिनट नींद की रिपोर्ट, हार्ट रेट और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करती है। कीमत 6,641 रुपए है।

मरने के बाद इन 7 वजहों से बनते हैं भूत-प्रेत

2024 में दुनिया के 7 सबसे महंगे घर

Vitamin A की कमी के 7 शुरुआती संकेत

और स्टोरीज पढ़ें