स्किन कैंसर की पहली स्टेज में दिखने वाले 5 संकेत 

By Ashutosh Ojha

स्किन कैंसर के लक्षण

स्किन कैंसर एक गंभीर बीमारी है, शुरुआती चरण में इसका इलाज आसान होता है, इसलिए स्किन कैंसर के लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं...

नया तिल

अगर आपके शरीर पर कोई नया मोल या तिल दिखाई दे, खासकर 50 साल की उम्र के बाद तो सावधान रहें।

खुला घाव

अगर कोई घाव ठीक नहीं हो रहा है, तो यह स्किन कैंसर हो सकता है।

खुजली या जलन

स्किन पर असामान्य खुजली या जलन महसूस होना स्किन कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

सूजन

त्वचा पर लंबे समय तक सूजन बने रहना स्किन कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। यदि यह स्थिति ठीक न हो तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।

तिल से खून निकलना

अगर किसी मोल या तिल से खून निकल रहा है, तो यह भी त्वचा कैंसर का संकेत हो सकता है।

बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जो आजतक रिलीज नहीं हुईं

अगस्त में भारत में लॉन्च होने वाले 5 शानदार टू-व्हीलर्स

21 दिन चाय नहीं पिएंगे तो क्या होगा?

और स्टोरीज पढ़ें