5 साउंड सुनने की क्षमता को करती हैं डैमेज

By Deepti Sharma

लाउड म्यूजिक

विशेष रूप से हेडफोन या ईयरबड्स के जरिए हाई वॉल्यूम में म्यूजिक सुनने से कानों के अंदर के सेंसिटिव सेल्स को नुकसान पहुंचा सकता है।

कंस्ट्रक्शन वाली जगह का शोर

कंस्ट्रक्शन साइट्स पर मशीनों और डिवाइस की तेज आवाजें सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकती हैं, विशेषकर अगर यह रेगुलर रूप से हो।

हाई साउंड में होने वाले इवेंट्स

कंसर्ट्स, खेल इवेंट्स और रैलियां। इन जगहों पर साउंड का लेवल ज्यादा होता है, जो कानों के लिए हानिकारक हो सकता है।

फायरवर्क्स

पटाखों और अन्य आतिशबाजी की तेज आवाजें, जो अक्सर 120 डेसिबल या इससे अधिक हो सकती हैं, सुनने की क्षमता को तुरंत नुकसान पहुंचा सकती हैं।

इंडस्ट्रियल मशीन

फैक्ट्रियों में उपयोग होने वाली भारी मशीनों और उपकरणों की आवाजें बहुत तेज होती हैं, और लंबे समय तक इनके संपर्क में रहने से सुनने की क्षमता में कमी हो सकती है।

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें