Stomach Cancer के 7 शुरुआती संकेत 

By Deepti Sharma

खाने के बाद भारीपन या अपच

यह एक नॉर्मल और शुरुआती संकेत हो सकता है, जिसमें खाने के बाद पेट में भारीपन या अपच महसूस हो सकती है।

लगातार पेट दर्द होना

पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द या असुविधा महसूस कर रहे हैं, तो ये भी एक संकेत है।

भूख में कमी आना

भूख का अचानक कम हो जाना और खाने की इच्छा का कम होना भी एक संकेत हो सकता है।

वजन कम होना

बिना किसी कारण तेजी से वजन घट जाना भी पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है।  

मतली और वोमिटिंग

बार-बार होने वाली मतली और वोमिटिंग, जिसमें कभी-कभी खून भी आ सकता है। ये भी एक संकेत हो सकता है।

निगलने में परेशानी

खाना निगलने में समस्या होना जिसे डिस्फेजिया कहा जाता है, ये भी एक संकेत होता है।

मल में बदलाव

मल का रंग काला या हल्का खून दिखाई देना, जो अंदर की ब्लीडिंग का संकेत हो सकता है।

गर्मी में गुलकंद खाने के 5 फायदे

बस आटे में मिलाएं ये 7 चीजें, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सस्ती Safest Cars

और स्टोरीज पढ़ें