पेट में कैंसर की पहली स्टेज में दिखने वाले 5 संकेत 

By Ashutosh Ojha

पेट का कैंसर 

पेट के कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है। ये भारत में तीसरा सबसे आम कैंसर है। आइए जानते हैं इसके क्या क्या लक्षण हो सकते हैं...

पेट में दर्द या बेचैनी

यह पेट के कैंसर का सबसे आम लक्षण है। दर्द तेज या कम भी हो सकता है और यह पेट के ऊपरी हिस्से में या निचले हिस्से में हो सकता है।

भूख में कमी

पेट के कैंसर वाले लोग अक्सर भूख न लगना और जल्दी पेट भर जाना जैसा महसूस होता हैं।

थकान और कमजोरी

पेट का कैंसर थकान का कारण बन सकता है क्योंकि यह शरीर में न्यूट्रिएंट्स को अब्जॉर्ब होने से रोकता है।

फ्रेश होने में मुश्किल

पेट के कैंसर वाले लोगों का मल में ब्लड या मल काला हो सकता हैं और फ्रेश होने में मुश्किल भी हो सकती है।

पेट में सूजन

यह तब हो सकता है जब ट्यूमर बड़ा हो जाता है या जब यह आस-पास के अंगों को प्रभावित करता है।

अच्छी सेहत के लिए आज ही अपनाएं ये 9 आदतें

दुनिया के 7 सबसे महंगे शराब के ब्रांड

31 जुलाई तक मुंबई समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट!

और स्टोरीज पढ़ें