पेट का कैंसर पहुंच जाए लास्ट स्टेज पर तो दिखते हैं ये 5 संकेत

खून की वोमिटिंग होना

कुछ कंडीशन में पेट के कैंसर के लास्ट स्टेज में खून की वोमिटिंग भी आने लगती है। अगर खांसते या फिर छींकते समय खून से वोमिटिंग आ रही है, तो भी एक संकेत है। 

अपच होना

पेट का कैंसर होने पर मरीजों को अपच की समस्या होती है। अगर अपच की शिकायत है, तो भी एक संकेत हो सकता है। 

सीने में जलन और गैस बनना

सीने में काफी जलन और गैस बनना भी पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है। इस कंडीशन को बिल्कुल भी इग्नोर न करें। 

मल काला आना

पेट में कैंसर होने की कंडीशन में मल काफी काला या कई रंगों में नजर आ सकता है। 

अचानक वजन घटना

पेट का कैंसर होने पर या फिर किसी भी टाइप के कैंसर होने पर मरीज का वजन तेजी से गिरता है। अगर वजन भी तेजी से गिर रहा है, तो ये भी एक संकेत है।  

 

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें