सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्में

 

By Ashutosh Ojha

Jawan

(6 दिन में 300 करोड़)

यह फिल्म सिर्फ 6 दिन में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म है। इसकी धांसू कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Pathaan

(7 दिन में 300 करोड़)

इस फिल्म ने 7 दिन में 300 करोड़ रुपये की कमाई की। तेजी से कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में यह दूसरे स्थान पर है।

Animal

(7 दिन में 300 करोड़)

7 दिन में 300 करोड़ रुपये कमाकर यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी सराहा है।

Gadar 2

(8 दिन में 300 करोड़)

गदर 2 भी दर्शकों को काफी पसंद आईं। यह फिल्म 8 दिन में 300 करोड़ रुपये कमाने वाली तीसरी सफल फिल्म रही।।


Stree 2

(8 दिन में 300 करोड़)

हाल ही में रिलीज हुई श्सत्रीश् 2 भी इस लिस्ट में शामिल है। 8 दिन में 300 करोड़ रुपये कमाने वाली यह फिल्म भी बड़ी हिट रही। इसके पहले भाग की तरह ही यह भी सुपरहिट साबित हुई।

Dangal

(13 दिन में 300 करोड़)

इस फिल्म ने 13 दिन में 300 करोड़ रुपये की कमाई की। इसकी शानदार कहानी और अभिनय ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। ये फिल्म लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

Sanju

(16 दिन में 300 करोड़)

5वें नंबर पर संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'संजू' है। इस फिल्म ने सिर्फ 16 दिन में 300 करोड़ रुपये कमाए थे।

Tiger Zinda Hai

(16 दिन में 300 करोड़)

16 दिन में 300 करोड़ रुपये कमाने में सफल इस एक्शन फिल्म ने भी शानदार प्रदर्शन किया। ये फिल्म छठे स्थान पर है।

जानें सितंबर में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Benefits Of Mango Pickle: आम का अचार खाने से होते हैं ये 5 फायदे

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

और स्टोरीज पढ़ें