T20 WC में सुपर 8 से पहले इन बल्लेबाजों का रहा तूफानी प्रदर्शन

By Ashutosh Ojha

रहमानुल्लाह गुरबाज

इस लिस्ट में टॉप पर अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज हैं। वो T20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा 167 रन ठोक चुके हैं।

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस अब तक इस विश्व कप में 156 रन बनाए हैं और वो लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।


ट्रैविस हेड 

T20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से पहले 148 रन ठोक चुके ट्रैविस हेड तीसरे स्थान पर हैं।

एरोन जोन्स    

USA के एरोन जोन्स चौथे नंबर पर हैं। वो सुपर 8 से पहले 141 रन बना चुके हैं। 

ब्रैंडन मैकमुलेन

5वें स्थान पर स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन हैं। उन्होंने इस विश्व कप में 140 रन बनाए हैं।

जॉर्ज मुन्से 

124 रन ठोक चुके स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से लिस्ट में छठे स्थान पर हैं।

बाबर आजम 

7वें स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। उन्होंने इस विश्व कप में 122 रन बनाए हैं।

जिंदगी में एक बार जरूर घूमने जाएं भारत के ये 7 खूबसूरत गांव

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 Gaming Laptops

इन 5 लोगों को नहीं खानी चाहिए लौकी

और स्टोरीज पढ़ें