भारत में रिकॉर्डतोड़ बिकने वाली 10 बेहतरीन Off-roading Bikes

By Ashutosh Ojha

Off-roading Bikes

आप लद्दाख जाना चाहते है और अपने लिए बजट फ्रेंडली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो ये 10 बाइक आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं, आइए देखते है...

Hero Xpulse 200

हीरो की ये बाइक भारत की सबसे सस्ती ADV बाइक मानी जाती है, जिसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 1.37 लाख रुपये हैं। 

Honda CB200X

184.4 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ होंडा की इस बाइक में 16.1 Nm का टॉर्क मिलता है। शुरुआती ex-showroom कीमत 1.49 लाख

रुपये है।

Suzuki V-Strom SX

ये Suzuki की सबसे सस्ती ADV बाइक है, जिसकी ex-showroom बेस प्राइज 2.12 लाख रुपये है। 

Yezdi Adventure

Yezdi की ये बाइक भी लिस्ट में शामिल है। इस बाइक की कीमत ex-showroom 2.15 लाख रुपये है।

Royal Enfield Himalayan

411 cc के दमदार एयर-कूल्ड इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड की ये बाइक कच्चे रास्तों पर बेटर परफॉर्मेंस देती है। इसकी ex-showroom कीमत 2.15 लाख रुपये है।

KTM 250 Adventure

ये KTM की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है। इसकी ex-showroom कीमत 2.44 लाख रुपये है। 

KTM 390 Adventure

KTM की इस बाइक में 373 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो इसे जबरस्त पॉवर देता है। इस बाइक की ex-showroom कीमत 2.81 लाख रुपये है। 

Benelli TRK 251 

2.95 लाख रुपये की ex-showroom कीमत की इस बाइक में 249 cc इंजन मिलता है, जो 25.8 PS पावर और 21.1 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

BMW G 310 GS

BMW की ये बाइक 313 cc इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी बाइक की ex-showroom कीमत 3.20 लाख रुपये है।

जिंदगी में एक बार जरूर घूमने जाएं भारत के ये 7 खूबसूरत गांव

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 Gaming Laptops

इन 5 लोगों को नहीं खानी चाहिए लौकी

और स्टोरीज पढ़ें