8,300 अरब रुपए से भी ज्यादा धन के मालिक ये 10 लोग

By Ashutosh Ojha

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में कुछ चुनिंदा नाम ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति इतनी ज्यादा है कि वह दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से भी अधिक है। आइए जानते हैं…

एलोन मस्क

इस लिस्‍ट में दुनिया के सबसे अमीर टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलोन मस्‍क हैं। उनकी कुल संपत्ति $241 बिलियन यानी 20,003 अरब रुपए है।

जेफ बेजोस

अमेजन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस अमीरों की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं। वह $200 बिलियन यानी 16,600 अरब रुपए के मालिक हैं।

बर्नार्ड अर्नाल्ट

LVMH के संस्थापक और CEO बर्नार्ड अर्नाल्ट $192 बिलियन यानी 15,936 अरब रुपए के मालिक हैं। वह इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं।

मार्क जुकरबर्ग

मेटा के सह-संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे अमीर हैं। उनका कुल नेटव‍र्थ $187 बिलियन यानी 15,521 अरब रुपए है।


बिल गेट्स

वहीं माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स $158 बिलियन यानी 13,114 अरब रुपए की कुल संपत्ति के साथ लिस्‍ट में 5वें नंबर पर हैं।

लैरी एलिसन

ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन का कुल नेटवर्थ $152 बिलियन यानी 12,616 अरब रुपए है। वह लिस्‍ट में छठे स्‍थान पर हैं।

लैरी पेज

अल्फाबेट के सह-संस्थापक लैरी पेज इस लिस्‍ट में 7वें स्‍थान पर हैं। उनका कुल नेटवर्थ $147 बिलियन यानी 12,201 अरब रुपए है।

स्टीव बाल्मर

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीव बाल्मर $145 बिलियन यानी 12,035 अरब रुपए की कुल संपत्ति के साथ लिस्‍ट में 8वें पायदान पर हैं।

वारेन बफेट

बर्कशायर हैथवे के CEO वारेन बफेट इस लिस्‍ट में 9वें स्‍थान पर हैं। कुल संपत्ति $140 बिलियनयानी 11,620 अरब रुपए है।

सर्गेई ब्रिन

अल्फाबेट के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन का इस लिस्‍ट में 10वां स्‍थान है। उनका कुल नेटवर्थ $138 बिलियन यानी 11,454 अरब रुपए है।

Mahindra XUV 3XO के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Cars

सबसे ज्यादा सिगरेट पीते हैं इन 5 देशों के लोग

इन 5 लोगों के लिए जहर से कम नहीं है सेब

और स्टोरीज पढ़ें