दुनिया के 7 सबसे लंबे आदमी, भारतीय भी शामिल

By Ashutosh Ojha

जोएलिसन फर्नांडीस दा सिल्वा

ब्राजील के जोएलिसन फर्नांडीस दा सिल्वा इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। उनकी लंबाई 7 फीट 9 इंच है।

नसीर सूमरो 

वहीं पाकिस्तान के नसीर सूमरो की लंबाई 7 फीट 10 इंच है। वह लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।

असदुल्ला खान

7 फीट 11.5 इंच लंबे भारत के असदुल्ला खान इस सूची में 5वें स्थान पर हैं।

झांग जुनकाई

लंबाई के मामले में चीन के झांग जुनकाई दुनिया में चौथे नंबर पर हैं। वह 7 फीट 11.5 इंच लंबे हैं।

जिया रशीद

पाकिस्तान के जिया रशीद विश्व के तीसरे सबसे लंबे व्यक्ति हैं। उनकी लंबाई 8 फीट है।

धर्मेंद्र प्रताप सिंह

8 फीट 1 इंच लंबे भारत के धर्मेंद्र प्रताप सिंह दुनिया के दूसरे सबसे लंबे व्यक्ति हैं।

सुल्तान कोसेन

तुर्की के सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति हैं। उनकी लंबाई 8 फीट 2.8 इंच है।

इन 5 लोगों को नहीं पीना चाहिए संतरे का जूस

बेहद लकी होते हैं 5 मूलांक वाले लोग

दिल के लिए बेहद नुकसानदेह हैं ये 7 खाने की चीजें

और स्टोरीज पढ़ें