Bajaj Pulsar RS200​ के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Bikes

By Ashutosh Ojha

Bajaj Pulsar RS200​

Bajaj की ये बाइक भारतीय बाजार में बिकने वाली लोकप्रिय Sports Bike में से एक है। इस बाइक की ex-showroom कीमत 1.89 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन, इस कीमत में भारत के अंदर और भी Sports Bike के ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं...

Yamaha R15 V4

1.66 लाख की शुरुआती ex-showroom कीमत के साथ यामाहा की ये बाइक भारत की सबसे स्टाइलिश Sports Bike में

से एक है।

Suzuki Gixxer SF

Suzuki की ये बाइक भारत की सबसे बजट फ्रेंडली Sports Bike में से एक है, इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 1.36 लाख रुपये है। 

KTM RC 125

अगर आप रफ्तार के शौकीन हैं तो KTM की ये बाइक आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इसकी ex-showroom कीमत 1.89 लाख रुपये है।

Hero Xtreme 200S 4V

Hero की इस बाइक में 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व इंजन है। जिसमें 17.35 Nm का अधिकतम टॉर्क मिलता है। इस बाइक की ex-showroom कीमत 1.43 लाख रुपये है।

TVS Apache RR 310

2.5 लाख की शुरुआती ex-showroom कीमत के साथ TVS की ये बाइक भारत की सबसे स्टाइलिश Sports Bike में

से एक है।

जिंदगी में एक बार जरूर घूमने जाएं भारत के ये 7 खूबसूरत गांव

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 Gaming Laptops

इन 5 लोगों को नहीं खानी चाहिए लौकी

और स्टोरीज पढ़ें