Mahindra XUV 3XO के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Cars

By Ashutosh Ojha

Mahindra XUV 3XO

महिन्द्रा की ये कार भारतीय बाजार में बिकने वाली लोकप्रिय SUV में से एक है। इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 7.49 लाख है। लेकिन, इस कीमत में भारत के अंदर और भी SUV के ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं...

Tata Nexon 

1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल से लेस टाटा की ये SUV की शुरुआती ex-showroom कीमत 8.15 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Brezza- मारुति सुजुकी की इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 8.34 लाख है। ये कार भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

Kia Sonet

1.5L डीजल इंजन से लेस किआ की SUV की शुरुआती ex-showroom कीमत 7.99 लाख रुपये है।

Nissan Magnite

निसान कंपनी की मैग्नाइट एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है। इस SUV में 1.0L लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता हैं। इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 5.99 लाख रुपये है। 

बस आटे में मिलाएं ये 7 चीजें, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सस्ती Safest Cars

Flipkart पर 15 हजार से कम में HP का लैपटॉप

और स्टोरीज पढ़ें