Maruti Suzuki Brezza के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Cars

By Ashutosh Ojha

Maruti Suzuki Brezza- मारुति की ये कार भारतीय बाजार में बिकने वाली लोकप्रिय SUV में से एक है। इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 8.34 लाख है। लेकिन, इस कीमत में भारत के अंदर और भी SUV के ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं...

Tata Nexon 

1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल से लेस टाटा की ये SUV की शुरुआती ex-showroom कीमत 8.15 लाख रुपये है।

Hyundai Venue

7.94 लाख रुपये की शुरुआती ex-showroom कीमत की इस कार में आपको 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन या 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।

Mahindra XUV3OO

ये कार भारतीय बाजार में प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 7.99 लाख रुपये है।

Kia Sonet

1.5L डीजल इंजन से लेस किआ की SUV की शुरुआती ex-showroom कीमत 7.99 लाख रुपये है।

Nissan Magnite

निसान कंपनी की मैग्नाइट एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है। इस SUV में 1.0L लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता हैं। इस कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 5.99 लाख रुपये है। 

सत्तू का सेवन करने के 7 जबरदस्त फायदे

इन 7 चीजों के साथ न खाएं दही

कोलेस्ट्रॉल हाई है तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

और स्टोरीज पढ़ें