सितंबर से लॉन्च होना शुरु हो जाएंगी ये 5 धांसू Electric Cars

By Ashutosh Ojha

MG Windsor EV

11 सितंबर 2024 को भारत में लॉन्च होगी। 37.9 kWh और 50.6 kWh बैटरी पैक के साथ MG विंडसर EV, जिसमें 360 Km और 460 Km की रेंज मिलेगी।

Hyundai Creta EV

हुंडई अपनी लोकप्रिय मिड-साइज SUV क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को इस फाइनेंशियल ईयर के लास्ट क्वार्टर में लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

Maruti Suzuki eVX

भारत मोबिलिटी शो में दिखाई गई मारुति सुजुकी eVX ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और यह करीब 500 किमी की रेंज देगी।

Mahindra BE.05

महिंद्रा BE.05, जो अगले साल यानी 2025 के अक्टूबर में लॉन्च होगी। यह बॉर्न इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक वाहन है और टाटा कर्व्व EV की श्रेणी में आएगी।

Honda Elevate EV

होंडा ने एलिवेट SUV के लॉन्च के समय बताया कि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 2026 तक भारतीय बाजार में लाया जाएगा।

2030 तक गायब हो जाएंगे ये 7 शहर!

21 दिन चावल न खाएं तो क्या होगा?

इन 7 अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी जारी रखी फिल्म की शूटिंग

और स्टोरीज पढ़ें