टाइफाइड के 7 शुरुआती संकेत

By Ashutosh Ojha

टाइफाइड के लक्षण

टाइफाइड एक बैक्टीरिया से होने वाला इन्फेक्शन है जो खराब खाने या पानी के सेवन से फैलता है। आइए जानते हैं इसके शुरुआती लक्षण के बारे में...

तेज बुखार

टाइफाइड का सबसे पहला लक्षण है तेज बुखार जो धीरे-धीरे बढ़ता रहता है और करीब एक हफ्ते तक रह सकता है।

सिरदर्द

टाइफाइड में तेज या हल्का सिरदर्द होना आम है। ये सिरदर्द आमतौर पर लगातार बना रहता है।

कमजोरी और थकान

टाइफाइड में बहुत ज्यादा कमजोरी और थकान महसूस होती है। थोड़ा सा भी काम करने में शरीर टूटने लगता है।

पेट दर्द

पेट के निचले हिस्से में दर्द होना टाइफाइड का एक और लक्षण है, साथ ही पेट में मरोड़ भी उठ सकती है।

भूख में कमी

टाइफाइड के दौरान भूख कम लगती है और कुछ भी खाने का मन नहीं करता है।

शरीर में दर्द

टाइफाइड में पूरे शरीर में दर्द बना रह सकता है। खासकर पीठ और जोड़ों में दर्द ज्यादा होता है।

कब्ज या डायरिया

टाइफाइड में कभी कब्ज तो कभी डायरिया की समस्या हो सकती है। 

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक हवाई अड्डे

इन 5 लोगों के लिए जहर से कम नहीं है नाशपाती

25 जुलाई को इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय

और स्टोरीज पढ़ें