इस बार के Budget की ये हैं 10 बड़ी बातें

By Ashutosh Ojha

इनकम टैक्स

इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं। नई कर व्यवस्था में तीन लाख तक की इन्‍कम को टैक्‍स फ्री रखा गया है।

स्वास्थ्य

कैंसर के मरीजों के लिए तीन और दवाओं को पूरी तरह सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया जाएगा। एक्सरे ट्यूब, फ्लैट पैनल डिटेक्टर में भी सीमा शुल्क घटाया जाएगा।

अर्थव्यवस्था

2024-25 में फिस्कल डेफिसिट ग्रॉस घरेलू उत्पाद का 4.9% रहने का अनुमान है। घाटे को 4.5% से नीचे लाने का लक्ष्य है।

BCD घटकर 15%

मोबाइल फोन, मोबाइल PCB तथा मोबाइल चार्जर पर BCD को घटाकर 15% किया जाएगा।

कस्टम ड्यूटी से छूट

25 महत्वपूर्ण खनिजों को कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी और उनमें से दो पर BCD कम किया जाएगा।

सोने और चांदी

सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% किया जाएगा।

रिसर्च फंड बनेगा

बुनियादी रिसर्च और प्रोटोटाइप विकास के लिए नेशनल रिसर्च फंड की स्थापना की जाएगी।

पीएफ में एक महीने का योगदान- सरकार रोजगार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को भी फायदा देने जा रही है। यह फायदा भविष्य निधि यानी पीएफ में एक महीने के योगदान के रूप में होगा।

इंटर्नशिप का मौका

सरकार एक करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी।

बिहार को 11,500 करोड़- बाढ़ से निपटने के लिए बिहार को 11 हजार 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

Budget 2024: किस मंत्रालय को कितना मिला बजट ?

बरसात के मौसम में न खाएं ये 7 चीजें

Mahindra Scorpio N के दाम में ही खरीदें ये 5 बेहतरीन Cars

और स्टोरीज पढ़ें