Uterine Cancer के 5 संकेत 

By Deepti Sharma

वेजाइनल ब्लीडिंग

पीरियड्स के बीच में, मेनोपॉज के बाद या नॉर्मल पीरियड के अलावा असामान्य वेजाइनल ब्लीडिंग गर्भाशय कैंसर का एक नॉर्मल लक्षण है।

पेल्विक दर्द

पेल्विक एरिया में लगातार दर्द होना गर्भाशय कैंसर का एक संकेत हो सकता है। 

वजाइना से डिस्चार्ज

वजाइना से असामान्य, गाढ़ा या डिस्चार्ज से स्मेल आना जो नॉर्मल से अलग-अलग है, ये गर्भाशय कैंसर का संकेत हो सकता है।

पेशाब करने में समस्या

पेशाब करते समय दर्द, बार-बार पेशाब आना या मल त्याग करने में दिक्कत महसूस होना भी गर्भाशय कैंसर का लक्षण हो सकता है।

वजन में कमी आना

बिना किसी मेहनत के तेजी से वजन कम होना एक वार्निंग साइन हो सकता है। अगर बिना किसी वजह वेट कम होना भी इस कैंसर का संकेत है।

गर्मी में गुलकंद खाने के 5 फायदे

बस आटे में मिलाएं ये 7 चीजें, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सस्ती Safest Cars

और स्टोरीज पढ़ें