एमॉन डी वलेरा
(Eamon de Valera)
आयरलैंड के पूर्व राष्ट्रपति एमॉन डी वलेरा का राजनीतिक सेवाकाल सर्वाधिक 23 साल रहा।
विलियम लिओन मैकेंज़ी
(william lyon mackenzie)
कनाडाई लीडर विलियम लिओन मैकेंजी का पॉलिटिकल सविस पीरियड 21 साल 154 दिन रहा।
जवाहरलाल नेहरू
(Jawaharlal Nehru)
जवाहर लाल नेहरू 16 साल 286 दिन भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहे।
हेल्मुट कोल (Helmut Kohl)
जर्मनी लीडर हेल्मुट कोल 1982 से 1998 तक कुल 16 साल 26 दिन जर्मनी के चांसलर पद पर रहे।
इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)
इंदिरा गांधी 15 साल 350 दिन भारत की प्रधानमंत्री रहीं।
पियर ट्रूडो (Pierre Trudeau)
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो का कार्यकाल 15 साल 164 दिन रहा।
फ्रैंकलिन डी. रूज़वेल्ट
(Franklin D. Roosevelt)
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूज़वेल्ट 12 साल 39 दिन अपने पद पर रहे।
मारग्रेट थैचर
(Margaret Thatcher)
यूके की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का सेवाकाल 11 साल 208 दिन रहा।
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सेवाकाल 10 साल 11 दिन रहा।