Budh Gochar: बुध गोचर से इन 3 राशियों के दुख-दर्द होंगे खत्म, करियर-धन में होगी बढ़ोतरी!
Budh Gochar 2024: नवग्रहों में बुद्धि के कारक ग्रह बुध को एक विशेष स्थान प्राप्त है। इसी वजह से जब-जब बुध देव राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, तो उसका सीधा असर मनुष्य के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 6 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजकर 49 मिनट पर बुध देव ने मंगल के नक्षत्र चित्रा में गोचर कर लिया है। 6 अक्टूबर के बाद 10 अक्टूबर 2024 को बुध देव तुला राशि में गोचर करेंगे। आज हम आपको उन तीन राशियों के राशिफल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए 6 अक्टूबर 2024 को हुआ बुध का गोचर शुभ रहेगा।
मिथुन राशि
बुद्धि के कारक ग्रह बुध का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए अशुभ की जगह शुभ रहेगा। युवाओं के साहस में वृद्धि होगी, जिससे वो आसानी से अपनी बातें सामने वाले व्यक्ति के सामने व्यक्त कर पाएंगे। नौकरीपेशा जातकों को मानसिक शांति मिलेगी, जिसके कारण ऑफिस में वो मन लगाकर काम कर पाएंगे। बिजनेसमैन के आमदनी के स्रोतों में बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें- Video: 21 अक्टूबर से इस राशि के ऊपर होगी पैसों की बारिश! सूर्य, बुध और गुरु चमकाएंगे भाग्य
तुला राशि
बुध का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा। शादीशुदा जातक पार्टनर के साथ विदेश घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। साथ में वक्त बिताने से कपल के बीच चल रहा मनमुटाव खत्म होगा। बड़े-बुजुर्गों की खराब सेहत में सुधार होगा। दुकानदार और नौकरीपेशा जातक खुद को आर्थिक रूप से मजबूत पाएंगे। साथ ही कलीग व बॉस के साथ संबंध मधुर होंगे।
कुंभ राशि
बुध का नक्षत्र परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। मैरिड लाइफ में रोमांस और प्यार बढ़ेगा। शादीशुदा लोग खुद को पहले से ज्यादा संवेदनशील महसूस करेंगे। छात्रों की एकाग्रता शक्ति में बढ़ोतरी होगी, जिसका सकारात्मक असर पढ़ाई पर भी पड़ेगा। आमदनी के नए स्रोत नौकरीपेशा जातकों के लिए खुलेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। इसी के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Surya Gochar: 33 दिन इन 3 राशियों पर होगी पैसों की बौछार! सूर्य करेंगे नीच राशि में गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।