Surya Shani Yuti: सूर्य-शनि ने बनाया शुभ योग, 5 राशियों की मौज ही मौज; लग जाएगा धन का ढेर!
Surya Shani Yuti: 4 दिसंबर, 2024 की रात से सूर्य और शनि ग्रह एक-दूसरे से 90 डिग्री के कोण पर स्थित होकर एक-दूसरे दृष्ट कर रहे हैं, इस योग को केंद्र दृष्टि कहते हैं, जिसे लाभकारी माना गया है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सूर्य-शनि के इस शुभ योग से 5 राशि के जातक इससे बेहद लाभ उठाएंगे। आइए जानते हैं, ये 5 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
Shyam Nandan