Budh Gochar 2024: बुध गोचर से बढ़ी 3 राशियों की मुश्किलें, जेब और सेहत पर पड़ेगा असर!
Budh Gochar 2024: ग्रहों के राजकुमार यानी बुध का वैदिक ज्योतिष में खास महत्व है। त्वचा के कारक ग्रह बुध को बुद्धि, तर्क, व्यापार, लेखक और गणित का स्वामी भी माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध की स्थिति प्रबल होती है, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है। किसी भी चीज को पाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है। हालांकि जब-जब बुध की चाल बदलती है, तो उसके कारण 12 राशियों के जीवन में बदलाव आता है। जहां कुछ लोगों के लिए ये बदलाव शुभ रहता है, तो कुछ जातकों की परेशनियां पहले से कई ज्यादा बढ़ जाती हैं।
वैदिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों यानी दिवाली से पहले 29 अक्टूबर 2024 को देर रात 10 बजकर 44 मिनट पर बुध देव ने मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश कर लिया है। चलिए जानते हैं मंगलवार को हुए बुध गोचर से आने वाले कुछ दिनों तक किन-किन राशियों के जातक परेशान रहेंगे।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध का वृश्चिक राशि में गोचर करना हानिकारक रहेगा। धीरे और संभलकर गाड़ी नहीं चलाई, तो एक्सीडेंट होना तय है। जो लोग जॉब करते हैं, वो आने वाले कुछ दिनों तक पैसों की कमी के कारण परेशान रहेंगे। आय के स्रोतों में कमी आने के कारण कारोबारियों और दुकानदारों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिसका बुरा असर सेहत पर भी पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Mars Transit 2024: दिवाली के बाद हुआ इन 3 राशियों का भाग्योदय, मंगल की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम!
धनु राशि
मेष राशि के जातकों के अलावा धनु राशि के लोगों के लिए भी बुध का वृश्चिक राशि में गोचर करना शुभ नहीं रहेगा। व्यापारी आने वाले कुछ दिनों तक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे, जिसकी वजह से सेहत खराब हो सकती है। नए कारोबारी संबंध खराब होंगे, जिसके कारण कारोबार में बड़ा नुकसान हो सकता है। संपत्ति में निवेश करना इस समय दुकानदारों के लिए सही नहीं रहेगा। भविष्य में कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। शादीशुदा जातकों को चोट लग सकती है। इसलिए ध्यान से वाहन चलाएं।
कुंभ राशि
दिवाली के बाद का समय कुंभ राशि के लोगों के लिए परेशानियों से भरा रहेगा। घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े होंगे, जिसकी वजह से मानसिक रूप से आप तनाव ग्रस्त महसूस करेंगे। जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा। पुरानी बीमारी के दर्द के कारण कुंभ राशि के जातकों की समस्याएं बढ़ेंगी। सेहत का ध्यान नहीं रखा, तो अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को भी जॉब से निकाला जा सकता है। इसलिए काम में लापरवाही न दिखाएं।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: इन 3 राशियों की नोट से भरेगी झोली, षडाष्टक योग करेगा मालामाल!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।