Mercury Transit: बुध गोचर से 3 राशियों की चमकी किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर!
Budh Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध को विशेष स्थान प्राप्त है, जिन्हें बुद्धि, तर्क और मित्र का स्वामी माना जाता है। बुध को त्वचा का कारक ग्रह भी माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है, उनकी त्वचा अच्छी रहती है। साथ ही त्वचा संबंधी रोग के होने का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा बुद्धि, धन और करियर का भी विकास होता है।
पंचांग के अनुसार, दिवाली से पहले 29 अक्टूबर 2024 को बुध देव ने मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर कर लिया है। मंगलवार को देर रात 10 बजकर 44 मिनट पर बुध ने गोचर किया है, जिसका प्रभाव आने वाले कुछ दिनों तक 12 राशियों के ऊपर रहेगा। हालांकि तीन राशियां ऐसी भी हैं, जिनके जातकों को बुध देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। बुध देव के आशीर्वाद से उन्हें खास लाभ होगा। आइए जानते हैं उन्हीं तीन लकी राशियों के राशिफल के बारे में।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का वृश्चिक राशि में गोचर करना आर्थिक रूप से बेहद फलदायी रहने वाला है। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें अगले माह पदोन्नति का शुभ समाचार मिल सकता है। इसी के साथ आय के नए स्रोत भी खुलेंगे। व्यापारियों के लिए आने वाला समय काफी लाभदायक रहेगा। नए व्यापारिक संबंध बनने से व्यापार को अच्छा-खासा लाभ होगा। इसके अलावा निवेश से अपार लाभ होने के भी योग बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर…कब दिवाली मनाना शुभ? पंडित सुरेश पांडेय से जानें सही तिथि-मुहूर्त
तुला राशि
बुध का राशि परिवर्तन करना तुला राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेगा। पुराने व्यापारिक संबंधों में मजबूती आने से व्यापार का विस्तार होना तय है। उद्योगपतियों का यदि बिजनेस पार्टनर से विवाद चल रहा है, तो मनमुटाव दूर होने की संभावना है। जिन लोगों की खुद की दुकान है, उन्हें पुराने निवेश से अच्छा-खासा धन लाभ होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
मीन राशि
त्वचा के कारक ग्रह का गोचर करना मीन राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। बेरोजगार जातकों को जॉब मिल जाएगी। साथ ही पुराने निवेश से अपार लाभ होने की संभावना है। नौकरी कर रहे जातकों को पदोन्नति का समाचार मिल सकता है। मीन राशि के जातकों के परिवार में सुख-शांति आने वाले कुछ दिनों तक कायम रहेगी। साथ ही जीवनसाथी संग संबंध मजबूत होंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
ये भी पढ़ें- Diwali 2024: दिवाली के दिन 12 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा! राशि अनुसार पहनें कपड़े
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।