Budh Surya Yuti 2024: 16 नवंबर तक ये 3 राशियां जिएंगी ऐशो आराम की जिंदगी! बुध-सूर्य की युति रहेगी शुभ
Budh Surya Yuti 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध और सूर्य को विशेष स्थान प्राप्त है। बुध को बुद्धि, व्यापार, वाणी और धन का स्वामी माना जाता है, जबकि सूर्य को आत्मबल, ऊर्जा, राजसी गुण और नेतृत्व क्षमता आदि का दाता माना जाता है। जब-जब सूर्य और बुध का मिलन होता है, तो उसका शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, 29 अक्टूबर 2024 को बुध देव ने मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर किया है। 16 नवंबर 2024 को सूर्य तुला राशि में से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में 16 नवंबर 2024 को वृश्चिक राशि में सूर्य और बुध की युति होगी, जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। चलिए जानते हैं आज से आने वाले कुछ दिनों तक किन-किन राशियों के जातक बुध और सूर्य देव के आशीर्वाद से लग्जरी लाइफ जिएंगे।
मेष राशि
सूर्य और बुध की युति से मेष राशि के जातकों को आर्थिक लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों के कौशल का विकास होगा, जिससे व्यक्तित्व में निखार आएगा। व्यापारियों के काम का विस्तार होगा। लेखन और विज्ञापन जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों को करियर में सफलता मिलेगी। साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- Mars Transit 2024: दिवाली के बाद हुआ इन 3 राशियों का भाग्योदय, मंगल की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम!
तुला राशि
आने वाले कुछ दिनों में कारोबारियों को लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जिससे आमदनी में जबरदस्त उछाल आएगा। लव लाइफ में आने वाले कुछ दिनों तक मिठास बनी रहेगी। दोस्तों के साथ चल रही अनबन दूर होगी और रिश्तों में गहराई आएगी। दुकानदारों को अच्छा-खासा मुनाफा होगा, जिससे वो मनचाही चीज जल्द खरीद सकते हैं। पिता संग तुला राशि के लोगों के संबंध मधुर होंगे।
कुंभ राशि
बुध और सूर्य का मिलन कुंभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। छात्रों की बुद्धि का विकास होगा, जिससे वो करियर से जुड़े सही फैसले ले पाएंगे। नौकरी में उन्नति के योग बन रहे हैं। कारोबारी यात्राएं लाभदायक रहेंगी। कारोबार में तगड़ा मुनाफा होगा। मैरिड लाइफ में खुशियां बरकरार रहेंगी। साथ ही भौतिक सुख में वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें- Mercury Transit: बुध गोचर से 3 राशियों की चमकी किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।