Hanuman Jayanti पर इन 3 राशियों को होगा धन लाभ! पंच महापुरुष योग का हुआ निर्माण
Hanuman Jayanti 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस दिन भगवान श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान जी की उपासना की जाती है। कुछ लोग तो व्रत भी रखते हैं।
इस साल हनुमान जयंती के दिन एक साथ कई महासंयोग बन रहे हैं। सबसे पहले तो हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही है, जिससे इस दिन का महत्व ओर ज्यादा बढ़ जाता है। इसी के साथ इस दिन चित्रा नक्षत्र, गुरु आदित्य राजयोग और वज्र योग का भी महासंयोग बन रहा है। इसके अलावा इस दिन पंच महापुरुष योग का निर्माण भी हो रहा है, जिसकी वजह से मालव्य योग बन रहा है। इसी वजह से इस बार हनुमान जयंती पर कई राशियों के लोगों को धन लाभ हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti पर इन 3 राशियों को होगा धन लाभ! 3 साल बाद बना गजब का संयोग!
मिथुन राशि
हनुमान जयंती पर मिथुन राशि के लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो ये समय सबसे अच्छा है। इस समय आपका भाग्य आपके हर काम में साथ दे रहा है। इसलिए इस समय आप जो भी फैसला लेंगे, उससे आपको शुभ फलों की ही प्राप्ति होगी।
मकर राशि
हनुमान जयंती पर बने शश नामक पंच महापुरुष योग से मकर राशि के लोगों को खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। लंबे समय से अगर आप मकान खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द ही आपका सपना पूरा हो सकता है। जो लोग अपने बच्चों की शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं, उन्हें जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।
कर्क राशि
हनुमान जयंती पर कर्क राशि के लोगों को समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। व्यापारियों को अपने कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। हनुमान जी का नाम लेकर अगर आप कोई नए काम की शुरुआत करते हैं, तो आने वाले समय में आपको अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है। परिवार में भी खुशहाली का वातावरण बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti पर बना महासंयोग, जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष और रामायण पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।