whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gemstone: शनि और राहु-केतु के बुरे प्रकोप से हैं परेशान, तो आज ही धारण करें ये खास रत्न

Lajward Gemstone: रत्न शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु और शनि का प्रभाव अशुभ होता है उन्हें लाजवर्त रत्न धारण करना चाहिए। तो आज इस खबर में जानेंगे कि लाजवर्त रत्न धारण करने के क्या-क्या लाभ है और किस विधि से लाजवर्त रत्न धारण कर सकते हैं।
06:26 PM Mar 14, 2024 IST | Raghvendra Tiwari
gemstone  शनि और राहु केतु के बुरे प्रकोप से हैं परेशान  तो आज ही धारण करें ये खास रत्न

Lajward Gemstone: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं में रत्न शास्त्र का बहुत ही बड़ा महत्व है। मान्यता है कि रत्न शास्त्र में ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव को कम करने की क्षमता होती है। रत्न शास्त्र के अनुसार, हर रत्न का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है। बता दें कि किसी-किसी जातक की कुंडली में राहु-केतु और शनि देव अशुभ प्रभाव डालते हैं। जिससे व्यक्ति का जीवन बेहाल हो जाता है।

Advertisement

बता दें कि कुंडली में शनि और राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए रत्न शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। रत्न शास्त्र के अनुसार, रत्न के माध्यम से शनि और राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम हो जाता है। तो आइए आज इस खबर में उस रत्न के बारे में जानते हैं साथ ही उस रत्न को धारण करने के लाभ और पहनने की विधि भी जानेंगे।

राहु-केतु और शनि का प्रभाव कम करने वाल रत्न

रत्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में राहु-केतु और शनि का अशुभ प्रभाव रहता है तो उन लोगों को लाजवर्त रत्न धारण करना चाहिए। मान्यता है कि लाजवर्त रत्न धारण करने से शनि और राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है। लाजवर्त रत्न देखने में नीला होता है। साथ ही इस पर गोल्डन कलर की धारियां भी होती हैं।

Advertisement

किन-किन लोगों को धारण करना चाहिए लाजवर्त रत्न

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक की कुंडली  में शनि की स्थिति उच्च होती है वे लोगो लाजवर्त रत्न धारण कर सकते हैं। बता दें कि लाजवर्त रत्न मकर राशि और कुंभ राशि के लग्न वाले लोग अपनी कुंडली किसी विशेषज्ञ से दिखाकर ही पहनें।

Advertisement

जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु की स्थिति शुभ होती है उन लोगों को लाजवर्त रत्न धारण करना चाहिए। लेकिन जिन लोगों की कुंडली में शनि और राहु नीच के अशुभ स्थिति में हैं तो वे भूलकर भी लाजवर्त रत्न न धारण करें।

रत्न शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह नकारात्मक स्थिति में हैं, तो वैसे लोग भी लाजवर्त रत्न धारण नहीं कर सकते हैं।

लाजवर्त रत्न धारण करने के लाभ

रत्न शास्त्र के अनुसार, जो लोग लाजवर्त रत्न धारण करते हैं उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। इसके साथ ही व्यक्ति की मानसिक क्षमता में भी विकास होता है।

लाजवर्त रत्न पहनने से बुरी नजर नहीं लगती है। साथ ही कार्यक्षेत्र में विस्तार होता है।

जो लोग लाजवर्त रत्न धारण करते हैं उन्हें नौकरी और कारोबार में सफलता मिलती है।

जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष हैं वे लोग लाजवर्त रत्न धारण कर सकते हैं।

लाजवर्त रत्न धारण करने की विधि

रत्न शास्त्र के अनुसार, इस रत्न को धारण करने के लिए आपको कम से कम बाजार से सवा 8 से सवा 9 रत्ती का लाजवर्त रत्न खरीदना चाहिए। उसके बाद आप शनिवार को लाजवर्त रत्न धारण कर सकते हैं। लाजवर्त रत्न चांदी की अंगूठी या लॉकेट में पहन सकते हैं या फिर ब्रेसलेट के रूप में भी धारण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 11 दिन बाद शुरू होगा चैत्र माह, जानें इस दौरान क्या करें क्या न करें

यह भी पढ़ें- होली पर बनेगा 10 साल बाद महालक्ष्मी राजयोग, इन 3 राशियों को होगा आकस्मिक धन का लाभ

यह भी पढ़ें- आज वृश्चिक समेत 3 राशियों को एक गलती पड़ सकती है भारी, जानें वित्तीय राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो