Love Rashifal 29 November 2024: अतिगण्ड योग से बढ़ेगी 3 राशियों की लव लाइफ में परेशानियां, 1 का टूटेगा रिश्ता!
Love Rashifal 29 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों और 12 राशियों का वर्णन किया गया है। नवग्रह समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका असर 12 राशियों के प्रेम जीवन पर पड़ता है। इसके अलावा प्रत्येक गोचर से शुभ और अशुभ योग का निर्माण होता है, जिसका असर भी हर एक व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, 29 नवंबर 2024, दिन शुक्रवार को मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। साथ ही अतिगण्ड योग का निर्माण हो रहा है, जिसका अशुभ प्रभाव कुछ राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं कल का दिन प्यार और रोमांस के मामले में आपका अच्छा रहेगा या नहीं, तो इसके लिए पढ़ें 29 नवंबर का लव राशिफल।
मेष राशि
शाम तक का समय शादीशुदा और कमिटेड रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के लिए सामान्य रहेगा, लेकिन उसके बाद पार्टनर से अनबन होने की संभावना है। सिंगल जातकों का ऑफिस में सहकर्मी के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है।
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 8
वृषभ राशि
शादीशुदा और कमिटेड रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के लिए कल का दिन रोमांटिक रहने वाला है। साथी के साथ मूवी डेट या डिनर डेट पर जाने का प्लान बन सकता है। सिंगल जातकों की दिन खत्म होने से पहले किसी खास शख्स से दोस्ती हो सकती है। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में भी बदल सकती है।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 4
मिथुन राशि
कमिटेड रिलेशनशिप और विवाहित जोड़ों के लिए कल का दिन बेहद खास रहने वाला है। दोपहर से पहले पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान बन सकता है, जबकि शाम बाद घरवालों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 6
कर्क राशि
अगर आप रिलेशनशिप में हैं या आपकी शादी हो चुकी है, तो कल का दिन आपका बेहद तनावपूर्ण रहने वाला है। पुरानी बातों को लेकर एक बार फिर पार्टनर से झगड़ा हो सकता है। लड़ाई के दौरान यदि आपने अपने शब्दों पर खास ध्यान नहीं दिया, तो रिश्ता टूटने की भी पूरी संभावना है।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 1
सिंह राशि
अविवाहित जातक किसी अनजान व्यक्ति के साथ डेट पर जा सकते हैं। रिलेशनशिप और शादीशुदा जातकों के प्रेम जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी।
शुभ रंग- ऑरेंज
शुभ अंक- 5
कन्या राशि
अगर आपकी शादी हो चुकी है, तो कल का दिन आपके लिए तनावपूर्ण रहने वाला है। पुरानी बातों को लेकर एक बार फिर पार्टनर की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। समय रहते यदि आपने अपने पार्टनर को समझने का प्रयास नहीं किया, तो आप दोनों के बीच दूरियां बेहद बढ़ जाएंगी।
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 9
ये भी पढ़ें- Monthly Horoscope: 1 से 31 दिसंबर तक 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा पूरा महीना?
तुला राशि
सिंगल जातकों की सोशल मीडिया के जरिए किसी खास शख्स से दोस्ती हो सकती है। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में भी बदल सकती है। शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का पार्टनर उन्हें समय नहीं दे पाएगा, जिसके कारण प्रेमी का मन बहुत उदास रहेगा।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 7
वृश्चिक राशि
यदि आप अपने पार्टनर से कोई बात छुपा रहे हैं, तो उस बारे में उन्हें जल्द से जल्द बता दें। अन्यथा आगे चलकर आप दोनों के बीच गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है, जिसका फायदा किसी तीसरे इंसान को होगा। सिंगल जातकों की कुंडली में प्रेम के कारक ग्रह शुक्र की स्थिति मजबूत नहीं है, जिसके कारण विवाह का योग नहीं बन रहा है।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 1
धनु राशि
किसी तीसरे व्यक्ति के कारण शादीशुदा और कमिटेड रिलेशनशिप में मौजूद कपल के बीच लड़ाई होने की संभावना है। लड़ाई के दौरान यदि आपने अपने शब्दों पर विशेष ध्यान नहीं दिया, तो आपका पार्टनर आपसे अलग होने की बात कर सकता है।
शुभ रंग- काला
शुभ अंक- 6
मकर राशि
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, लेकिन उनसे अपने प्यार का इजहार करने में डर रहे हैं, तो इसके लिए कल का दिन उपयुक्त है। यदि आप उन्हें कल प्रपोज करते हैं, तो पूरी उम्मीद है कि सकारात्मक जवाब मिलेगा। शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातक पार्टनर के साथ लॉन्ग ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 2
कुंभ राशि
शादीशुदा और कमिटेड रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के प्रेम जीवन में विभिन्न परेशानियों का आगमन होगा, जिस दौरान आपको धैर्य से काम लेना होगा। जल्दबाजी में आकर अपनी लव लाइफ से जुड़ा कोई भी फैसला न लें। अन्यथा आगे चलकर आपको पछतावा जरूर होगा।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 5
मीन राशि
रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का पार्टनर अपने साथी को ऐसी बातें बता सकता है, जिसे जानने के बाद उन्हें बेहद हैरानी होगी। इसके अलावा इन बातों का असर आपके प्रेम जीवन पर भी पड़ेगा। शादीशुदा कपल का दिन सामान्य रहेगा।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 8
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Gold Side Effects: ये 3 राशियां भूलकर भी न पहनें सोना