whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Makar Rashi Horoscope 2025: करियर, नौकरी, व्यापार, सेहत और संबंध के मामले में कैसा रहेगा साल 2025? जानें मकर राशि का वार्षिक राशिफल

Makar Rashi Horoscope 2025: प्यार-रोमांस, सेहत, आमदनी और करियर आदि के लिहाज से मकर राशि के जातकों के लिए साल 2025 कैसा रहेगा और इस दौरान उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा, यदि आप ये जानने चाहते हैं तो इसके लिए पढ़ें मकर राशि का वार्षिक राशिफल।
02:07 PM Dec 21, 2024 IST | Nidhi Jain
makar rashi horoscope 2025  करियर  नौकरी  व्यापार  सेहत और संबंध के मामले में कैसा रहेगा साल 2025  जानें मकर राशि का वार्षिक राशिफल
मकर राशि राशिफल 2025

Makar Rashi Horoscope 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद खास है, क्योंकि इस दौरान कई बड़े ग्रहों का राशि और नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है। प्रत्येक गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों के ऊपर पड़ेगा। हालांकि वार्षिक राशिफल की मदद से प्रत्येक राशि को अपने आने वाले कल के बारे में पता चल सकता है।

Advertisement

चलिए एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला से जानते हैं साल 2025 मकर राशि के लोगों के लिए आर्थिक स्थिति, लव लाइफ और सेहत आदि के लिहाज से कैसा रहेगा। साथ ही आपको ये भी जानने को मिलेगा कि मकर राशि के जातकों का स्वभाव कैसा होता है।

मकर राशि के व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व और गुण

ज्योतिष में 12 राशियों का उल्लेख किया गया है, जिसमें से एक मकर राशि भी है। शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं, जबकि गुरु ग्रह नीच राशि और मंगल इस राशि में उच्च का है। जिन लोगों की राशि मकर होती है, वो मेहनती, महत्वाकांक्षी, समाजसेवी और अनुशासित होते हैं। लेकिन इन पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है। इन्हें बहुत कम गुस्सा आता है। यदि किसी कारण गुस्सा आ भी जाता है, तो फिर उन्हें शांत होने में काफी समय लगता है। वैसे तो ये लोग आलसी होते हैं पर जो भी काम शुरू करते हैं, उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। कई बार ये लोग जल्दबाजी में गलत फैसले भी ले लेते हैं।

Advertisement

वित्तीय स्थिति (Makar Rashi Yearly Horoscope 2025)

Makar financial horoscope

Advertisement

गणेश जी कहते हैं कि इस साल मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आएंगे। इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा और अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। अप्रैल तक पैसों को लेकर छोटे भाई-बहनों से भी मतभेद हो सकता है। पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों से विवाद होने की संभावना है। माता-पिता जी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं।

मई के महीने से शेयर बाजार में बड़ा निवेश न करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। वर्ष के मध्य में कोई लोन चुकाने के बाद उसे दोबारा लेने की जरूरत पड़ सकती है। यदि आप जमीन और मकान में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अपने माता-पिता की सलाह अवश्य लें। वर्ष के अंत में वाहन पर अनावश्यक खर्च हो सकता है। बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करना अच्छा रहेगा।

करियर, नौकरी और व्यवसाय (Capricorn Horoscope)

गणेश जी कहते हैं कि मकर राशि वालों को इस वर्ष व्यवसाय में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। शनि की साढ़ेसाती के कारण कार्य पूरे होने में देरी होगी, जिसके कारण निराशा रहेगी। आय भाव में केतु गोचर से लाभ के मार्जिन में कमी आएगी। व्यवसाय से जुड़े काम के लिए देश-विदेश की यात्राएं होंगी, जिससे खर्चों में इजाफा होगा। मेहनत करेंगे, तो विदेशी कंपनियों से संपर्क अच्छे हेंगे।

वर्ष के मध्य से नए प्रोजेक्ट मिलने से आप अपनी मेहनत के लिए प्रशंसा के पात्र बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए ये वर्ष मेहनत में रंग भरने वाला रहने वाला है। अगस्त-अक्टूबर के मध्य में नौकरी में बदलाव करना भारी पड़ सकता है। साल के अंत में आपको बॉस से प्रशंसा मिलेगी, जिसके बाद आप उत्साह के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगेंगे। नई नौकरी के लिए साल के अंत का समय बेहतर रहेगा।

संबंध (Capricorn Relationship Rashifal 2025) 

Makar love horoscope

गणेश जी कहते हैं कि मकर राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस साल बहुत बढ़िया रहेगा। साल की शुरुआत में अगर आपके घर में कोई धार्मिक उत्सव है, तो उस दौरान माहौल खुशनुमा रहेगा। जीवन में किसी नए मेहमान या नए दोस्त के आने से अच्छा लगेगा। साल के मध्य में आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस साल माता-पिता जी का सहयोग भी बना रहेगा। अपने भाई-बहनों के साथ तालमेल बनाकर रखें, ताकि उनका प्यार और दोस्ती आपके साथ बनी रहे।

मकर राशि का वार्षिक लव राशिफल (Makar Rashi Relationship)

गणेश जी कहते हैं कि मकर राशि के लोगों के लिए साल की शुरुआत रोमांस और प्यार से भरपूर रहेगी। अगर आप अकेले हैं, तो ऑनलाइन बातचीत करते-करते किसी से दोस्ती कर सकते हैं। आपको पता भी नहीं चलेगा कि ये दोस्ती कब प्यार में बदल जाएगी। जैसे ही आपको प्यार का अहसास हो, आप उनसे अपने दिल की बात कहने में देरी न करें। नवंबर के बाद आपका ये रिश्ता शादी में बदल सकता है।

साल के मध्य में आप अपने पार्टनर के साथ दोस्तों की मदद से कहीं दूर घूमने जा सकते हैं। साल की शुरुआत में गलतफहमियों के कारण शादीशुदा कपल के बीच मतभेद होंगे। अप्रैल से आपसी तनाव कम होगा और धीरे-धीरे आप एक-दूसरे को समझने लगेंगे। साल के अंत में आपका जीवनसाथी आपकी आर्थिक मदद करेगा और परिवार में किसी नए मेहमान के आने से खुशी का माहौल बना रहेगा।

स्वास्थ्य (Capricorn Health Varshik Rashifal)

Makar health horoscope

गणेश जी कहते हैं कि इस साल मकर राशि वालों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। आप खुद को मानसिक रूप से मजबूत पाएंगे। इस साल शनि की साढ़ेसाती के कारण आप तनाव महसूस करेंगे, लेकिन काम में नए अवसर मिलने से तरोताजा रहेंगे। इस साल माता-पिता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। तभी आप उन्हें मानसिक तनाव से दूर रख पाएंगे। अगर आपको पेट या कमर से जुड़ी कोई समस्या है, तो साल के मध्य में अपना बहुत ख्याल रखें, नहीं तो लापरवाही भारी पड़ सकती है। वर्ष के अंत में काम को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी, जिससे थकावट के साथ तनाव भी रहेगा।

ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: क्रिसमस के दिन 3 राशियों पर मेहरबान होंगे गुरु-शनि और सूर्य-मंगल, 2025 से पहले पूरी होगी हर इच्छा!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो