Mangal Gochar 2024: मंगल करेंगे कर्क में गोचर; ये 3 राशियां जिएंगी लग्जरी लाइफ, होगी पैसों की बारिश!
Mangal Gochar 2024: ग्रहों के सेनापति मंगल का ज्योतिष शास्त्र में खास स्थान है, जो व्यक्ति को पराक्रम, शक्ति, साहस, ऊर्जा और उत्साह प्रदान करते हैं। जिन जातकों के ऊपर मंगल की विशेष कृपा प्राप्त होती है, उन्हें जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है। खासतौर पर व्यक्ति निडर बनता है। हालांकि जब-जब मंगल का राशि परिवर्तन होता है, तो उसका अच्छा और बुरा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, 20 अक्टूबर 2024 को प्रात: काल 3 बजकर 16 मिनट पर ग्रहों के सेनापति यानी मंगल कर्क राशि में गोचर करेंगे। वैसे तो इस गोचर का मिलाजुला प्रभाव हर एक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति, करियर और सेहत पर पड़ेगा। परन्तु तीन राशियां ऐसी भी हैं, जिनके लिए मंगल का ये राशि परिवर्तन लाभदायक रहेगा। आइए जानते हैं उन्हीं लकी राशियों के राशिफल के बारे में, जिनके जातकों के ऊपर जल्द पैसों की बारिश होने वाली है।
कर्क राशि
कर्क राशि में मंगल का गोचर होना इस राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा। समय-समय पर जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव होंगे। शादीशुदा जातकों की लव लाइफ में चल रही परेशानियां खत्म होंगी, जिससे मानसिक स्थिति सही रहेगी। युवा वर्ग खुद को पहले से ज्यादा धैर्यवान महसूस करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के आय के स्रोत में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: मंगल की राशि में चंद्र ने किया गोचर; 3 राशियों की होगी मौज, पैसों से भरेगी तिजोरी!
तुला राशि
मंगल का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए काफी अनुकूल रहेगा। नौकरीपेशा जातकों की सहकर्मियों के साथ चल रही अनबन दूर होगी। इसी के साथ बॉस के साथ संबंध भी मधुर होंगे। जिन लोगों की खुद की दुकान है, उनकी सेल में इजाफा होगा। इसी के साथ मुनाफा भी डबल हो सकता है। अविवाहित जातक दोस्तों के साथ घूमने के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं।
कुंभ राशि
ग्रहों के सेनापति मंगल के गोचर का सकारात्मक असर कुंभ राशि के जातकों के कामकाज पर पड़ेगा। पार्टनरशिप में काम कर रहे जातकों को कारोबार में जल्द अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें मंगल देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। जल्द ही आय में वृद्धि हो सकती है। जिन लोगों की दोस्तों से लड़ाई चल रही है, उनकी मित्रों से चल रही अनबन दूर होगी।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: कार्तिक मास में 12 राशियों का होगा कल्याण! पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।