डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
जिनके हाथ में होती हैं ऐसी रेखाएं, करते हैं एक से अधिक शादियां...लेकिन एक निशान से हो जाता है तलाक
Marriage Line in Palm: विवाह प्रत्येक इंसान के जीवन की एक नई शुरुआत होती है, जहां दो लोग एक दूसरे के साथ मिलकर जीवन जीने का प्रयास करते हैं। लेकिन बहुत लोगों की एक से अधिक शादियां होती हैं। हस्तरेखा विज्ञान के एक्सपर्ट्स के अनुसार इसके लिए हाथ में कुछ खास रेखाएं और चिह्न होते हैं, जो दो या अधिक विवाह के योग बना देता है। लेकिन इन्हीं रेखाओं की हल्की सी बदलाव या छोटे से निशान से रिश्तों के मायने भी बदल जाते हैं। आइए जानते हैं, हथेली पर कहां होती हैं ऐसी रेखाएं और चिह्न?
हाथ में कहां होती है विवाह रेखा?
हस्तरेखा के एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाथ की छोटी उंगली यानी कनिष्ठा के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर के स्थान को बुध पर्वत कहते हैं। यहां पर हाथ के बाहरी भाग से आरंभ होकर बुध पर्वत की ओर जाती हुई रेखा को विवाह रेखा कहते हैं।
ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन होता है नीरस
हस्तरेखा के एक्सपर्ट्स के मुताबिक अनुसार जिन लोगों की हथेली में विवाह रेखा पतली और महीन होती है, वैसे लोग वैवाहिक जीवन के प्रति उदासीन होते हैं। उनका वैवाहिक जीवन नीरस भी हो सकता है। इनका अपने लाइफ पार्टनर के साथ वैचाहिक मतभेद हो सकते हैं।
एक से ज्यादा शादी की रेखाएं
अगर किसी व्यक्ति के हाथ में दो विवाह रेखा एक जैसी हो यानी लंबाई और मोटाई में एक जैसे हों, तो कि जातक (व्यक्ति) के दो विवाह हो सकते हैं। लेकिन इसके साथ शुक्र पर्वत भी काफी उन्नत और मजबूत होना चाहिए। एक समान जैसी दो विवाह रेखा दोनों लाइफ पार्टनर से समान प्रेम होने का संकेत देती है। वहीं, एक रेखा पतली और कम गहरी हो तो यह व्यक्ति का प्यार किसी एक कम और दूसरे अधिक गहरा हो सकता है।
मैरिड लाइफ रहता है कष्टमय
इस शास्त्र की मान्यता के मुताबिक, यदि व्यक्ति की हथेली में विवाह रेखा स्पष्ट और साफ हो लेकिन इससे निकलकर कई रेखाएं हृदय रेखा की ओर जाती हैं, तो व्यक्ति का लाइफ पार्टनर बीमार हो सकता है। मैरिड लाइफ में उतार-चढ़ाव अधिक हो सकता है या छोटी-छोटी बातों पर अनबन, मनमुटाव या झगड़ा हो सकता है। शुक्र पर्वत पर जाली जैसी संरचना इस समस्या को और भी बढ़ा देती हैं।
कटी और टूटी विवाह रेखा का मतलब
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, जब व्यक्ति के हाथ की विवाह रेखा बीच से टूटी हो या उसे कोई तिरछी रेखा काट रही हो, तो यह मैरिड लाइफ में अलगाव का संकेत देता है। वहीं जब विवाह रेखा आगे से दो भाग में बंट जाती है, तो व्यक्ति का लाइफ पार्टनर से तलाक हो सकता है।
ये भी पढ़ें: July 2024 Panchak: जुलाई में कब रहेगा अग्नि पंचक? इस दौरान शुभ काम से यात्रा करनी पड़े, तो करें ये उपाय
ये भी पढ़ें: पांव में धंसा तीर, सुन्न पड़ गया शरीर…इस रहस्यमय तरीके से हुई भगवान कृष्ण की मृत्यु!